Sagar- रहली में 24 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी अनहोनी, दबंगो ने गांव के दलित को कुचला, भारी पुलिस तैनात
सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर दूसरा कत्ल होने की खबर सामने आइ है, शनिवार को देवरी चौधरी गांव में दबंगो ने एक युवक का बेरहमी से मर्डर किया है, पुरानी रंजिश के चलते पहले ओमकार अहिरवार को ट्रैक्टर से टक्कर मारी और फिर धारदार हथियारों से हमला किया था
जानकारी के अनुसार, ओमकार सुबह अपने घर से गांव की ओर निकला था। तभी पहले से घात लगाए हमलावरों ने रास्ते में उसे ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया, गंभीर रूप से घायल ओमकार को हमलावरों ने हमला कर दिया था जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई, इसमें गांव के विशाल यादव और उनके परिवार के लोगो पर मर्डर के आरोप लगे है
घटना की खबर मिलते ही रहली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली लाया गया। कत्ल होने के बाद गांव और आसपास के इलाके में तनाव फैल गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।