Sagar - इलाज कराने दिल्ली गया था परिवार, चोरों ने तीन मकानों के ताले तोड़कर की चोरी sagar tv news |
सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही हैं। चोर सूने घरों को निशाना बना रहे हैं। बीती रात दीनदयाल नगर स्थित पार्षद के घर के पास से तीन घर के ताले तोड़कर चोर जेवर व नकदी ले गए। किसी का परिवार इलाज कराने दिल्ली गया था तो कोई अन्य कारणों से बाहर था। पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार तीनों मकान पिछले तीन माह से खाली पड़े हुए थे। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में ताले तोड़े और सामान चुराकर ले गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय क्षेत्र में पुलिस गश्त न होने से चोर व बदमाश सक्रिय हैं। लगातार तीन चोरियां से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और चोरों को पकड़ने की मांग की है। मकरोनिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जिन घरों में चोरी हुई उनके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मकरोनिया थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जांच चल रही है। चोरों का सुराग मिला है।