सोनम का बैग जलवाने वाला ग्वालियर से हिरासत में:पुलिस ने लोकेंद्र तोमर को शिलॉन्ग पुलिस को सौंपा
एमपी के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में ग्वालियर पुलिस ने सोमवार को एक और शख्स को हिरासत में लिया है। पुलिस ने गांधीनगर से लोकेंद्र तोमर को पकड़ा है, जो इंदौर की उस बिल्डिंग का मालिक है, जिसके फ्लैट में सोनम रुकी थी। लोकेंद्र तोमर ने शिलोम जेम्स से कहा था कि फ्लैट से बैग हटाकर उसे जला दिया जाए। इसमें राजा और सोनम के मोबाइल फोन सहित कई अहम सबूत थे।
पुलिस ने शिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर अहिरवार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि लोकेंद्र तोमर के कहने पर ही सोनम का बैग जलाया गया था। इसकी पुष्टि प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स के मोबाइल में मिली चैट से हुई है। शिलोम जेम्स ने पूछताछ में बताया है कि उसने लोकेंद्र तोमर के कहने पर गार्ड के साथ मिलकर खाली प्लॉट पर सोनम का बैग जलाया था।
पुलिस अब जले हुए बैग से जो सामान जब्त हुआ है, उसकी फोरेंसिक जांच कराएगी। यह भी पता लगाया जाएगा कि बैग के साथ-साथ और क्या-क्या जलाया गया है। पुलिस ने लोकेंद्र तोमर को शिलॉन्ग एसआईटी टीम के हवाले कर दिया है, जो आगे की जांच करेगी। यह मामला इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ा है।
पुलिस ने लोकेंद्र तोमर को हिरासत में लिया है और शिलॉन्ग पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है और जले हुए बैग से जब्त सामान की फोरेंसिक जांच कराएगी।