सागर-ओंमकार मामले में मृतक के परिवार से मिले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील अस्तेय | sagar tv news |
मध्यप्रदेश के सागर जिला अंतर्गत रहली विधानसभा के देवरी चौधरी गाॅव में ओंमकार हत्याकांड मामले के संबंध में संगठनात्मक व विश्लेषणात्मक जांच करने आए आजाद समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील अस्तेय प्रतिनिधि मंडल के साथ दिनांक 27/06/2025 को देवरी चौधरी गाॅव पहुंचे। जहां मृतक के परिवारजनों से भेंट की और मृतक के माता-पिता को आश्वासन दिया कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी और उचित न्याय दिलाया जाएगा।
सुनील अस्तेय ने कहा कि सागर जिला में कानून व्यवस्था चौपट है, जिसका मुख्य कारण पुलिस अधीक्षक सागर की निरंतर निष्क्रियता है। इसके साथ ही जिला में निरंकुशता और तानाशाही चरम पर है, अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। यही कारण है कि ऐसे हत्याकांड मामले लगातार सामने आ रहे हैं और अनुसूचित जाति समुदाय पर अत्याचार व शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है।
प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई कर रहे सुनील अस्तेय ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सागर से बात की और मामले की गंभीरता से अवगत कराया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी और आजाद समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। ओंमकार हत्याकांड मामला तूल पकड़ता जा रहा है और भीम आर्मी चीफ एड. चन्द्रशेखर आजाद का सागर आना तय है। इसी तारतम्य में राष्ट्रीय कोर कमेटी के दिशा-निर्देश पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील अस्तेय जी अगुवाई में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल मृतक ओंमकार अहिरवार के गाॅव पहुंचा।
जहां मामले का विश्लेषण किया और प्रतिनिधि मंडल जांच प्रतिवेदन तैयार करके भीम आर्मी चीफ को प्रस्तुत करेगा। ओंमकार हत्याकांड मामले में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी की ओर से जांच की जा रही है और जल्द ही भीम आर्मी चीफ एड. चन्द्रशेखर आजाद जी का सागर आना तय है। प्रतिनिधि मंडल ने मृतक के परिवार से मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच प्रतिवेदन तैयार करके भीम आर्मी चीफ को प्रस्तुत करेगा।