सुपर शातिर चोर से चोरी के 13 मोबाइल पुलिस ने किये जब्त, ट्रेन में करते थे चोरी की वारदात
एमपी के उज्जैन जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए चलती ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले शातिर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसमें देवास का रहने वाला एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी शामिल है, वहीं एक विदिशा और एक महाराष्ट्र का रहने वाला है। इनके पास से चोरी के 13 मोबाइल जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। जीआरपी थाना प्रभारी सोहन पाटीदार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश चलती ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल चुराकर जंगल में उतर जाते थे। इन्होंने अधिकांश वारदात नर्मदा एक्सप्रेस और शांति एक्सप्रेस ट्रेन में करना स्वीकार किया है।
पुलिस ने बताया कि ये बदमाश बहुत ही शातिर हैं और इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए इन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये बदमाश ट्रेन में यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे और उनके मोबाइल चुराकर जंगल में उतर जाते थे। उज्जैन जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की इस कार्रवाई से ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा में सुधार होगा। पुलिस ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि ट्रेन में यात्रियों को सुरक्षित महसूस हो सके।