Sagar - खेल के नाम पर खिलवाड़! सागर के स्टेडियम में घटिया निर्माण की बानगी | sagar tv news |
सागर में बारिश का सीजन शुरू होते ही स्मार्ट सिटी के स्मार्ट कार्य की पोल खोलने शुरू हो गई है, और इसकी शुरुआत करोड़ की लागत से बनाए गए खेल परिसर के बाउंड्रीवॉल से हुई है, जो सामान्य बारिश को भी सहन नहीं कर पाई और भरभरा कर ढह गई, खेल परिसर का करीब 20 महीने पहले अक्टूबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअली लोकापर्ण किया था। गनीमत रही कि दीवार ढहने से कोई व्यक्ति घायल या चोटिल नहीं हुआ। हालांकि यहां आने वाले कोच और खिलाड़ी दीवार के जर्जर होने को लेकर पहले से अलर्ट थे।
इसलिए उन्होंने दीवार के पास जाने से रोकने के लिए एक सूचना भी चस्पा कर दी थी। खेल परिसर के मैदान का उन्नयन और आधुनिकीकरण स्मार्ट सिटी कंपनी ने देश की एक नामचीन स्पोर्ट्स एरिया डेवलपिंग कॉन्ट्रेक्टर कंपनी से 14. 23 करोड़ रुपए में कराया था। खेल परिसर में किशोर-युवाओं के लिए हॉकी, बॉस्केटबॉल, ओपन जिम, रनिंग ट्रैक, व्हॉलीबॉल आदि खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
दीवार गिरने के बाद बुरी तरह से चकनाचूर हो गई है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि इस दीवार को खड़ा करने में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉडें तक सड़ कर टूट गई थी। गिरे हुए मलबे से इस दीवार को उठाने में इस्तेमाल किए गए सीमेंट-कॉन्क्रीट का खुलासा हो रहा है। यहां रोजाना खेल गतिविधियों में शामिल होने वाले किशोर-युवाओं का कहना है कि दीवार बुरी तरह से डेमेज हुई है। यह स्थिति इसलिए बनी क्योंकि वर्षाजल के निकलने के लिए ठेकेदार ने जगह ही नहीं छोड़ी।
ऐसा लगता है कि सीमेंट-कॉन्क्रीट व स्टील की मात्रा मैदान की मिट्टी व चट्टानों की हार्डनेस को देखकर नहीं की गई। मुमकिन है कि इस बाउंड्रीवॉल के कुछ और हिस्से धाराशायी हो जाएं। सबसे ज्यादा खराब स्थिति मैदान की दक्षिण दिशा तरफ इम्मानुएल स्कूल रोड वाले हिस्से की है। दीवार के दूसरे तरफ यानी सड़क के किनारे लंबे समय से मिट्टी, मलबा व उखाड़ी गई डामर की सड़कों के अवशेष जमा हैं। जो दीवार पर दबाव बनाए हुए हैं।