Sagar- पुलिस ने अवैध शराब से भरी स्कॉर्पियो पकड़ी, कुल कीमत 6 लाख, एक आरोपी
सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र में पुलिस ने स्कॉर्पियो से 20 पेटी देसी शराब जब्त की। ये स्कॉर्पियो भोपाल पासिंग थी। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य भाग निकले। पकड़ी गई शराब और वाहन की कुल कीमत करीब 6 लाख रुपए आंकी गई है।
दरअसल, टड़ा चौकी प्रभारी लोकेश पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम खमरिया की तरफ से चार लोग स्कॉर्पियो में बड़ी मात्रा में शराब लेकर नन्हींदेवरी की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नन्हींदेवरी-खमरिया मार्ग पर चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार लाल रंग की स्कॉर्पियो आती दिखी, जिसे रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखकर ड्राइवर गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाने लगा। पुलिस ने पीछा कर नन्हींदेवरी गांव की कच्ची सड़क पर घेराबंदी की और वाहन को पकड़ लिया। तभी तीन लोग गाड़ी छोड़कर खेतों के रास्ते भाग निकले। एक युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम सीताराम पिता नन्हेभाई गौड़ (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम जमुनिया (जिला रायसेन) बताया। स्कॉर्पियो की तलाशी में 20 पेटी देशी लाल मदिरा मसाला शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई गई।