Sagar - 6 जुलाई को होगा भोपाल रोड़ पर चक्काजाम ,सांई वाटिका कॉलोनी वासी बोले मांगे पूरी नहीं हुई तो
सागर की सांई वाटिका सामाजिक विकास समिति राजीव नगरवार्ड ने कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर प्रशासन को अनेक ज्ञापन सौंपे हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे कॉलोनीवासियों ने चक्काजाम की चेतावनी दी है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि सांई वाटिका कॉलोनी का वर्ष 2005 में नगर निगम सागर से विधिवत नक्शा स्वीकृत किया गया था। लेकिन कॉलोनी की सड़कें बदहाल हैं और साफ-सफाई नहीं हो रही है।
कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि स्कूली बसें कॉलोनी में नहीं पहुंच पा रही हैं और बच्चों को गड्ढे और कीचड़युक्त रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। वर्ष 2009 से कॉलोनीवासी उसी एप्रोच रोड से आ-जा रहे है। जो वर्तमान में पूर्णत: खराब हो गई है एवं बडे-बडे गड्ढे हो गए हैं। कॉलोनीवासियों के द्वारा नगर निगम सागर को कई बार आवेदन दिये गये। लेकिन नगर निगम सागर द्वारा स्वीकृत एप्रोच रोड नहीं बनाया गया है, और न ही कॉलोनी के अन्दर कोई रोड का निर्माण किया गया। इससे कॉलोनी में निवासरत लगभग 200 परिवार समस्याओं से प्रभावित हो रहे हैं।
कॉलोनीवासियों ने नगर निगम आयुक्त, कलेक्टर, विधायक और महापौर को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे कॉलोनीवासियों ने 06 जुलाई को भोपाल रोड पर चक्काजाम करने का निर्णय लिया है। कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे 06 जुलाई को भोपाल रोड पर चक्काजाम करेंगे।
जिससे होने वाली असुविधा और होनी-अनहोनी के लिए जिला प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। सांई वाटिका कॉलोनी के निवासियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन को अनेक ज्ञापन सौंपे हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे कॉलोनीवासियों ने चक्काजाम की चेतावनी दी है। अब देखना यह है कि प्रशासन कॉलोनीवासियों की मांगों पर क्या कार्रवाई करता है।सी उपस्थित रहे।