ग्रामीणों ने लाचारी के चलते तिरपाल लगाकर अंतिम यात्रा निकाली और बारिश में ही किया अंतिम संस्कार
एमपी के शिवपुरी जिले की खनियाधाना जनपद के पहाड़ा खुर्द गांव में शनिवार को 75 वर्षीय ओमकारलाल लोधी का निधन हो गया। लेकिन उनके परिवार और ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। इसकी वजह थी मुक्तिधाम पर टिनशेड न होना और लगातार बारिश। जब बारिश नहीं थमी तो ग्रामीणों ने लाचारी के चलते तिरपाल लगाकर अंतिम यात्रा निकाली और बारिश में ही अंतिम संस्कार किया।
ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ा खुर्द पंचायत के तीन गांवों में वर्षों पहले बनाए गए टीनशेड अब जर्जर हो चुके हैं। उनकी मरम्मत नहीं कराई गई है। हर साल ऐसी स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन अब तक मौन है। ग्रामीणों ने पंचायत सचिव और सरपंच पर जिम्मेदारी न निभाने का आरोप लगाया है।
पंचायत सचिव और सरपंच एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते नजर आए। दोनों ने कहा कि यह समस्या उनकी जिम्मेदारी नहीं है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत की जिम्मेदारी है कि वह मुक्तिधाम की व्यवस्था सुचारु रूप से चलाए। हर साल ऐसी स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन अब तक मौन है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मुक्तिधाम की व्यवस्था सुधारने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं।
ताकि ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के लिए लाचारी का सामना न करना पड़े। पहाड़ा खुर्द गांव में मुक्तिधाम की जर्जर स्थिति के कारण ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के लिए लाचारी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए। ताकि ग्रामीणों को सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का अवसर मिल सके।