स्कूली बच्चों से दो घंटे तक नहीं मिले कलेक्टर और फिर स्कूली बच्चों का कलेक्ट्रेट धरना प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के ग्राम शिवपुर में शासकीय स्कूल जाने वाली सड़क नहीं होने से परेशान स्कूली बच्चों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया। बच्चे दो घंटे तक कलेक्टर के दफ्तर के बाहर बैठे रहे, लेकिन कलेक्टर राजेश बाथम बच्चों से मिलने नहीं आए। ग्राम शिवपुर के बच्चों को खराब सड़कों को लेकर काफी परेशानी हो रही है। गांव के लोग कच्चे रास्ते से परेशान हैं और हर बारिश में उन्हें ज्यादा परेशानी आती है। जिला प्रशासन से लेकर कोई भी ग्रामीणों की सुनने को तैयार नहीं है। अब तो स्कूली बच्चों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। खराब रास्ते के कारण गांव की अजजा बस्ती के बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
परेशान स्कूली बच्चों ने अपनी समस्या को लेकर खुद ही कलेक्टर के दफ्तर में जाना पड़ा। जहां कलेक्टर साहब ने सिर्फ 4 बच्चों को दफ्तर के अंदर आने दिया, वहीं मीडिया के सवालों से बचने के लिए मीडिया कर्मियों को दफ्तर में आने से रोक दिया। ग्राम शिवपुर के लोगों की मांग है कि उनकी बस्ती को आबादी क्षेत्र में लिया जाए और कच्ची सड़कों को बनाया जाए। सालों से इस समस्या से परेशान हैं ये लोग।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा, वे धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। रतलाम जिले के ग्राम शिवपुर में स्कूली बच्चों की समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। बच्चों की मांग है कि उनकी बस्ती को आबादी क्षेत्र में लिया जाए और कच्ची सड़कों को बनाया जाए। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस समस्या का समाधान करने के लिए क्या कदम उठाता है।