बीना में निजी स्कूल संचालकों की मनमानी , एसडीएम से शिकायत
बीना में निजी स्कूल संचालकों की मनमानी का खामियाजा अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है। स्कूल संचालकों की बेतहाशा कमाने की भूख से गरीबो के बच्चो की पढाई दुश्वार हो गयी है। महंगी यूनिफॉर्म, मंहगी किताबे बेचकर निजी स्कूल संचालक मनमानी कर रहे है जिसको लेकर नामक वार्ड पार्षद ने बीड़ा उठाया है और अकेले ही स्कूल संचालकों की मनमानी के खिलाफ एसडीएम से शिकायत कर निजी स्कूलो पर नकेल कसने की मांग की है।
सरकार के तमाम नियम कानून के बाबजूद स्कुल संचालकों की मनमानी थम नही रही है। मंहगी किताबे,महंगी ड्रेस ,मनमानी कीमत पर बेचकर कमाई का जरिया बन रहे। ऐसे में गरीब वर्ग के बच्चे परेशान है नानक वार्ड पार्षद बीडी रजक ने यह मामला जनसुनवाई मे उठाकर एसडीएम से निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसने की मांग की है।
पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल संचालक अनुचित काली कमाई कर रहे हैं। दुकानदार स्कूल संचालकों के निर्देश पर मनमाने तरीके से स्कूल की ड्रेस, किताबें ओर अन्य सामग्री मनमाने दामों में बिकवा रहे हैं। यहां तक कि हर साल पुस्तक बदल दी जाती हैं। बच्चों को हर साल नई पुस्तकें लेनी पड़ रही हैं। पुरानी पुस्तकें रद्दी में बेच दी जाती हैं।