Sagar - घरेलू गैस सिलेंडर से भरे ट्रक के साथ अनहोनी क्षेत्र में भय का माहौल
सागर के मकरोनिया सिविल लाइन रोड पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, हॉक कैंटीन के पास सिलेंडर से भरा एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया, जिसकी वजह से उसका आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है यह घटना गुरुवार तड़के की होनी बताई जा रही है,
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर की पाटीदार ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक घरेलू गैस सिलेंडर से भरा हुआ था जो शहर से मकरोनिया की तरफ जा रहा था लेकिन रास्ते में बने सीमेंट के डिवाइडर से टकरा गया, गनीमत यह रही की सिलेंडरों में कुछ नहीं हुआ नहीं तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था घटना के बाद क्षेत्रवासीयो मैं भी दहशत का माहौल है क्योंकि यहां आए दिन इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को कुछ ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे यह सड़क हादसे रुक जाएं नहीं तो कभी भी कोई बड़ी घटना हो जाएगी और लोग इसका खामियाजा भुगतेंगे और कोई कुछ नहीं कर पाएगा