Sagar- हाईवे पर दौड़ रहे ट्रक में अचानक लगी और धूं-धूं कर जल गया
सागर जिले से निकले नेशनल हाईवे-44 पर बरकोटी घाटी के पास एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। और देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगा, यह ट्रक नरसिंहपुर से सागर की ओर जा रहा था और इसमें लोहे के पाइप लदे हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के डीजल टैंक में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई थी घटना की सूचना मिलते ही गौरझामर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे के समय ट्रक चालक और परिचालक ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते वाहन से कूदकर जान बचा ली। दोनों सुरक्षित हैं। घटना के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में डीजल टैंक फटने को आग लगने का कारण माना जा रहा है।