फिल्मी गाने पर लेडी थानेदार ने बनाई ऐसी रील, DIG को लेना पढ़ा एक्शन | रीवा न्यूज़ | MP News
सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश की एक लेडी टीआई का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हो गई। दरअसल, रीवा जिले के सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने थाने के अंदर बैठे बैठे वर्दी में ही एक रील बनाई। ये रील अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित की फिल्म आरजू के रोमांटिक गाने 'तेरे दिल में हम आ गए..' पर बनाई है.
जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तरह-तरह की चर्चाएं और कमेंट आने शुरू हो गए। लोगों ने थाना प्रभारी को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने तो यहां तक लिखा कि आपको पुलिस विभाग नहीं, बल्कि मुंबई में होना चाहिए।
रील के वायरल होने से हो रही किरकिरी के बाद रीवा रेंज के डीआईजी राजेश सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने संभाग के पुलिसकर्मियों के रील बनाने पर सख्ती दिखाई है। और संभाग के 6 जिलों रीवा, सीधी, सतना, मैहर, सिंगरौली और मऊगंज में पदस्थ पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर रील बना कर पोस्ट न करने की हिदायत दी है।
बता दे TI अंकिता मिश्रा अक्सर सोशल मीडिया पर रील डालती रहती है। इससे पहले भी उनकी कई रील्स वायरल हुई है। उधर अब पुलिस विभाग इस पर सख्त होता दिख रहा है ऐसे में महिला थाना प्रभारी पर क्या जल्द ही कोई कारवाही हो सकती है