ड्रग माफिया के तीन करोड़ कीमत के मकान, दुकान पर चला बुलडोजर || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

जबलपुर जिले में माफिया के खिलाफ कार्यवाही जारी है। बुधवार को एक बार फिर प्रशासन का बुल्डोजर ड्रग माफिया के तीन करोड़ के मकान, दुकान पर चला। अधिकतर निर्माण उसने कब्जे कर अवैध तरीके से बनाए थे। तीन कब्जों पर एक साथ कार्रवाई हुई। ड्रग माफिया शेखर सोनकर के खिलाफ 28 आपराधिक मामले हनुमानताल में दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और SP सिद्धार्थ बहुगुणा की जोड़ी ने एक बार फिर माफिया विरोधी अभियान की पटकथा तैयार की। सिंधी कैम्प भानतलैया निवासी ड्रग माफिया शेखर सोनकर के कब्जे की गोपनीय जानकारी जुटाई गई। इसके बाद उसके कब्जे को तोड़ने की कार्रवाई तय हुई। SDM अधारताल ऋषभ जैन के मुताबिक भूमि खसरा नंबर 353 व 354 रकबा 0.747 हेक्टेयर पर ड्रग माफिया शेखर सोनकर ने बिना अनुमति के अवैध तरीके से मकान और दुकान बना लिया था। इसकी कुल कीमत लगभग डेढ़ करोड़ थी।
गोहलपुर के खसरा नम्बर 344 की करीब 3000 वर्गफीट भूमि पर भी शेखर सोनकर द्वारा एक करोड़ की लागत से मकान बना लिया गया था। इसे भी तोड़ा गया। एक दुकान उसने देशी कलारी के लिए अनुबंध किया है। अभी इस दुकान को छोड़ दिया गया है। वह किराए पर मकान चलाता था। तीसरी कार्रवाई सिंधी कैम्प में ही खसरा नंबर 340 में 650 वर्गफीट में दो मंजिला मकान बना लिया था। 50 लाख कीमत वाले इस मकान को भी तोड़ दिया गया। दो उसकी पत्नी के नाम और एक उसके नाम पर प्रॉपर्टी थी


By - Anuj Goutam
30-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.