Sagar -सावन के पहले सोमवार पर निकली कावड़ यात्रा, शिव मंदिरों में लगा भक्तों का तांता
महादेव की भक्ति का पावन माह सावन शुरू हो चूका है। सागर जिले के खुरई में सावन महीने के पहले सोमवार को मंदिरो में भक्तों का तांता लगा रहा। नगर के सभी शिव मंदिरो में पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक और अभिषेक पूजन किया गया। साथ ही खुरई नगर के टैगोर वार्ड के युवाओं ने पहली बार कावड़ यात्रा निकाली। कावड़ यात्रा में शामिल युवाओं ने बीना नदी के दानखेड़ी घाट से जल भरा।
जिसके बाद बायपास, लवकुश चौराहा से गढ़ौला नाका चौराहा से होते हुए भूतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। जहां भगवान शिव को जल अर्पित किया गया। इस दौरान कावड़ यात्रा में शामिल भक्त काफी उत्साहित नजर आये। बता दे कि भूतेश्वर रोड पर श्री देव हनुमान मंदिर परिसर में 12 जुलाई से 16 जुलाई तक बनारस से आए आचार्यों द्वारा असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक, पूजन कराया जा रहा है।