20 हजार की चोरी, फिर काट दिए CCTV कैमरे के तार – कियोस्क सेंटर में चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात !
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। यहाँ चोरों ने बस स्टैंड के पास स्थित एक कियोस्क सेंटर को अपना निशाना बना डाला। रात के अंधेरे में चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर लगभग 20 हजार रुपये की नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए।
यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे अब पुलिस को चोरों की पहचान करने में मदद मिल रही है। -
कियोस्क संचालक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ था और अंदर की सारा नकद गायब था। दुकान की हालत देख वो हैरान रह गए। आलोक ने बिना देर किए अजयगढ़ थाना जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
चोरी की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। दिलचस्प बात यह है कि चोरी के बाद चोरों ने दुकान में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के तार काट दि*, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। मगर उन्हें यह नहीं पता था कि उनकी हरकतें पहले ही कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी थीं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चोरों ने चोरी को अंजाम देने से पहले इलाके की रेकी की थी और पूरे आत्मविश्वास से दुकान में घुसे थे। यह वारदात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और स्थानीय व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक कितनी जल्दी पहुंच पाती है। फिलहाल, इस मामले ने लोगों को सतर्क कर दिया है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।