सागर-चितौरा टोल प्लाजा के पास कंटेनर में भीषण आग, पेट्रोलिंग टीम और फायर ब्रिगेड से टला बड़ा हादसा
सागर के नेशनल हाईवे-44 पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब चितौरा टोल टैक्स के पास बैटरियों, स्पेयर पार्ट्स और खिलौनों से भरे कंटेनर में भीषण आग लग गई। घटना रात क़रीब 11:45 बजे हुई, जिसने पूरे कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया।कंटेनर क्रमांक HR-55-AQ-4542 उत्तर प्रदेश से बैटरियां लेकर मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही कंटेनर से धुआं और आग की लपटें उठीं, कंटेनर चालक यार मोहम्मद 25 वर्ष, निवासी अमेठी ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोका और नीचे कूदकर जान बचाई।
आग की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम के आरपीओ लालू चौधरी, ड्राइवर सुशील अहिरवार और हेल्पर पुरुषोत्तम अहिरवार तत्काल मौके पर पहुंचे। बैटरियों के फटने की आशंका को देखते हुए टीम ने रोड पर आवागमन रोक दिया और तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।कुछ ही देर में सागर नगर निगम और सुरखी से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायरमैन सुमित नरेंद्र चौरसिया, यशवंत राजपूत, शुभम रैकवार और फायर चालक राकेश रजक, बबलू उस्ताज ने करीब 2 घंटे तक लगातार मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
आग रात करीब 3 बजे तक काबू में लाई जा सकी। दमकल टीम की सूझबूझ से कंटेनर का करीब आधा माल सुरक्षित बचा लिया गया। अगर आग समय पर न बुझाई जाती, तो बैटरियों में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो सकता था।फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है। शुरुआती आशंका है कि शॉर्ट सर्किट या बैटरियों में तकनीकी खामी के चलते यह आग लगी।