स्कूल में पढ़ रहे थे 31 बच्चे तभी छत से गिर गया प्लास्टर फिर... देखिये सीएम राइज स्कूल के हाल
मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों का हाल बदहाल है। सरकार ने पुरानी बिल्डिंग का नाम बदल कर सीएम राइज तो कर दिया लेकिन स्थिति नहीं बदली है। स्कूलें जर्जर है। दमोह जिले की पाठक कॉलोनी के सीएम राइज स्कूल का प्लास्टर गिरने की घटना सामने आई है। ये प्लास्टर तब गीरा जब कमरे में 31 बच्चे बैठ कर पढ़ाई कर रहे थे। गनीमत रही की प्लास्टर टूट कर टेबल पर गिरा। जिससे किसी बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची।
और बड़ा हादसा टल गया। शिक्षक अनिल कुमार ने बताया की स्कूल में पहली से पांचवी तक है लेकिन सिर्फ तीन कमरे ही है। साथ ही स्कूल लगभग 40 साल पुरानी है। गौरतलब है कि लगातार जर्जर स्कूल भवनों की शिकायत और प्लास्टर गिरने जैसी घटनाएं सामने आने के बाद भी शिक्षा विभाग और प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। बच्चो के भविस्य के प्रति उदासीनता सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करती है।