जनपद पंचायत पाटी के अधिकारी को 5000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा रंगे हाथ पकड़ा-बिछाया था जाल
लोकायुक्त इकाई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दोपहर 3 बजे जनपद पंचायत पाटी के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मंगल सिंह डाबर को अपने ही कार्यालय कक्ष में 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने हितग्राही मूलक योजना अंतर्गत पशु शेड स्वीकृत करने के एवज में आवेदक से रिश्वत की मांग की थी। एमपी के बड़वानी में इंदौर लोकायुक्त पुलिस की इस ट्रेप कार्यवाहक में निरीक्षक प्रतिभा तोमर, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक सतीश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
आरोपी अधिकारी मंगल सिंह डाबर ने हितग्राही मूलक योजना अंतर्गत पशु शेड स्वीकृत करने के एवज में आवेदक से रिश्वत की मांग की थी। हमने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया है। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, आवेदक ने पशु शेड स्वीकृति की फाइल पास कराने के लिए आवेदन किया था। इसी दौरान अधिकारी ने स्वीकृति के बदले में पांच हजार रुपये की डिमांड की थी। परेशान होकर आवेदक ने इंदौर लोकायुक्त पुलिस को शिकायत सौंपी।
लोकायुक्त की टीम ने पूरी योजना के तहत आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी और जैसे ही रिश्वत की रकम दी गई, आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। कार्रवाई के बाद कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। लोकायुक्त टीम ने तुरंत रिश्वत की रकम जब्त कर ली और आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।