सागर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम पहल करते हुए सागर नगर के काकागंज वार्ड स्थित शासकीय आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 96 और 99 में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाजसेवी संगठन श्री बालाजी प्रभात जन सेवा समिति के माध्यम से और महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना सागर शहरी-2 के संयुक्त प्रयासों से संपन्न हुआ।
वृक्षारोपण के इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने बरसात के मौसम का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग की सेक्टर सुपरवाइजर सुश्री संध्या ढाड़ी, विजय चंदू कोरी, राजेश फुसकेले, सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर फोटोग्राफर, अंजू कोरी दीपा प्रजापति, यशोदा कोरी, ज्योति बडगैया, फूला देवी, लक्ष्मी सोनी, उर्मिला कोरी, पुष्पा सुनीता चौरसिया माधव मासाव, शिवराम पटेल, दिनेश कोरी, सरस कोरी, डीके फोटोग्राफर, मोनटी, कालुराम मासाव, शैलेन्द्र पटैल, कचोरी और मुरलीधर मामा सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे।

अधिक पौधे, स्वच्छ वातावरण का संकल्प
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान विजय चंदू कोरी और सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर फोटोग्राफर ने बताया कि समिति के माध्यम से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे केवल हरियाली ही नहीं बढ़ाते बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ, संतुलित और प्रदूषण मुक्त बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम पौधारोपण के लिए सबसे उपयुक्त समय है, इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध हवा और हरित वातावरण की सौगात छोड़नी चाहिए।

समिति की प्रेरणा से समाज में जागरूकता
कार्यक्रम के दौरान लोगों को पेड़ों के महत्व के बारे में भी बताया गया। समिति ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखरेख कर उसे बड़ा करे। पौधारोपण के साथ-साथ वृक्षों की सुरक्षा और देखभाल पर भी विशेष जोर दिया गया।
आंगनबाड़ी केंद्र में पौधारोपण से बच्चों को भी मिला संदेश
इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद बच्चों को भी पेड़ लगाने और उनकी देखभाल का महत्व समझाया गया, ताकि बचपन से ही पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित की जा सके।
स्थानीय नागरिकों की सहभागिता
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक, महिलाएं और युवा शामिल हुए। सभी ने पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।
संपूर्ण सागर में चलेगा अभियान
समिति ने बताया कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।






सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.