हरियाली से खुशहाली की ओर एक कदम में लायंस क्लब सागर डायमंड द्वारा वैदिक फार्मेसी कॉलेज परिसर में फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया
श्रावण मास की हरियाली अमावस्या पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया क्लब क्लब अध्यक्ष लायन संजय जैन ने बताया कि हमारा उद्देश्य सेवा है और सेवा किसी भी रूप में हो सकती है पीड़ित मानवता की सेवा हो या मूक पशुओं की सेवा हो प्रकृति की सेवा हम सेवा में विश्वाश रखते हैं इस अवसर पर अनार चीकू जामुन मोंरिंगा आंवला जैसे फलदार एवं औषधि पौधों को लगाया गया वैदिक फार्मेसी कॉलेज के डायरेक्टर श्री गगन दुबे के द्वारा सभी पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया उन्होंने कहा कि लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा यह प्रकृति की सेवा अनुकरणीय है साथ साथ कॉलेज परिसर के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा भी पौधा रोपित किए गए इस अवसर पर क्लब द्वारा श्री गगन दुबे को समाज सेवा की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लायन देवेंद्र जैन चक्रेश सिंघई अनिल दिवाकर प्रेमचंद जैन जिनेंद्र सिंघई आकाश जैन शरद जैन मनीष नायक सहित महिला शक्ति लायन साधना जी संध्या सिंघई अलका दिवाकर साक्षी जैन सरिता नायक एवं सभी लायन सदस्य उपस्तिथ थे
पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित कार्यक्रम का आभार अंकेश दुबे ने व्यक्त किया