Sagar-बीना में बारिश से बारधा-सेमरा गनपत मार्ग फिर बंद: 10 गांवों का शहर से कटा संपर्क, बढ़ी मुसीबत
सागर जिले के बीना-कटनी रेल मार्ग पर बनी रेलवे की पुलिया से होकर गुजरने वाला बारधा-सेमरा गनपत मार्ग हर साल की तरह इस बार भी बारिश में बंद हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते पुलिया में पानी भर गया, जिससे करीब 10 गांवों का संपर्क शहर से कट गया है। ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और मरीजों से लेकर स्कूल-कॉलेज के छात्र तक बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
बीना में पिछले 24 घंटे में करीब 5 इंच बारिश दर्ज की गई है, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं। बीना और खुरई की ओर से आने वाले वाहन चालक, सेमरा गनपत सहित अन्य गांवों में जाने के लिए बारधा से होकर निकलते हैं। बारधा गांव के पास रेलवे की पुलिया में पानी भर जाने से रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है। इस पुलिया से रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण, छात्र-छात्राएं और अन्य लोग शहर की ओर आते-जाते हैं। रास्ता बंद होने की वजह से ग्रामीणों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। इससे सिर्फ समय ही नहीं, बल्कि आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
सबसे ज्यादा मुश्किल स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों को हो रही है। पढ़ाई का नुकसान तो हो ही रहा है, साथ ही बारिश में कीचड़ और गंदगी से गुजरना भी मजबूरी बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया में पानी भर जाने से हर बार यह समस्या आती है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। कई बार मरीजों को खाट पर लादकर खेतों के रास्ते रेलवे लाइन पार कर दूसरी तरफ पहुंचाया जाता है, जिससे जान का भी खतरा बना रहता है।