
गढाकोटा में अमृत 2.0 योजना के तहत पानी की पाइपलाइन का कार्य प्रगति पर, अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण
गढाकोटा। सागर जिले के गढाकोटा नगर में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ और व्यवस्थित बनाने के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत पानी की पाइपलाइन डालने का कार्य तेज़ी से चल रहा है। शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी ने बाजार वार्ड सहित अन्य वार्डों में चल रहे कार्यों का मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया और नगरवासियों को योजना की विस्तृत जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी ने बताया कि अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत गढाकोटा में अब तक लगभग 17 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है, जबकि शेष हिस्सों में काम तेज़ी से चल रहा है। इस योजना के ज़रिए अब तक करीब 10 वार्डों में नई पाइपलाइन डल चुकी है और कनेक्शन देकर पानी की आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, "यह हमारे भैया श्री गोपाल भार्गव जी की पहल का ही परिणाम है कि गढाकोटा में इतनी बड़ी योजना को मंजूरी मिली और अब इसका लाभ हर घर तक पहुँच रहा है।
सिर्फ 500 रुपये में नया कनेक्शन
मनोज तिवारी ने बताया कि योजना के तहत हर परिवार को सिर्फ 500 रुपये में नया पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा, "अभी पाइपलाइन का काम चल रहा है, इसलिए सभी लोग तुरंत कनेक्शन ले लें, क्योंकि बाद में जब सड़क बन जाएगी तो यही कनेक्शन लगभग 5000 रुपये में मिलेगा।

नगर की पेयजल व्यवस्था होगी सुदृढ़
अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य गढाकोटा नगर के प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाना है। अभी तक जो क्षेत्र पेयजल संकट से प्रभावित थे, वहाँ भी अब जल्द ही नियमित और पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्य के पूरा होते ही नगर के हर नागरिक को स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा जिससे स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार आएगा।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद
निरीक्षण के दौरान मनोज तिवारी ने स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों से भी चर्चा की और उनकी समस्याएँ जानीं। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन डालने के कार्य से कुछ असुविधा जरूर हो रही है, लेकिन इसका स्थायी लाभ पूरे नगर को मिलेगा। नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की और जल्द कार्य पूर्ण होने की उम्मीद जताई।
नगर विकास की दिशा में बड़ा कदम
अमृत 2.0 योजना के तहत गढाकोटा में हो रहा यह कार्य नगर की दशकों पुरानी पेयजल समस्या को दूर करेगा। अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी और उनकी टीम के सतत प्रयासों से नगर में जल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम साबित होगा।
📌 रिपोर्ट – रवि सोनी , सागर टीवी न्यूज़






सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.