युवक ने थाना प्रभारी पर धोखाधड़ी के लगाए आरोप एसपी की शिकायत || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

धोखाधड़ी के कई किस्से आपने खूब सुने होंगे जिसकी शिकायत आए दिन थानों में आती रहती है। अधिकतर शिकायतों के निदान पुलिस द्वारा किये भी जाते हैं लेकिन जब पुलिस पर ही धोखाधड़ी का आरोप लग जाये तो फरियादी कहाँ जाकर इंसाफ की गुहार लगाए। मामला एमपी के शिवपुरी जिले के खनियादाना थाना से सामने आया। जहां एक युवक ने पुलिस पर ही धोखाधड़ी का आरोप लगा दिया। सुशील शर्मा के मुताबिक उसने एक सेकेंड हैंड कार खनियादाना थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर से 2 लाख रुपए में खरीदी थी। जिसके एवज में 1 लाख 80 हजार रुपए देकर कार को हैंडओवर कर लिया था। बाकी के 20 हजार रुपये गाड़ी के कागज ट्रांसफर कराने के बाद देने की बात हुई थी। इस बीच निरीक्षक प्रदीप वाल्टर का ट्रांसफर अन्य जिलें में हो गया। जिसके 18 महीने बीत जाने के बाद भी निरीक्षक प्रदीप वाल्टर ने कार के कागज ट्रांसफर नहीं कराए और बात को टालते रहे। वहीं उसके घर के बहार खड़ी कार को निरीक्षक प्रदीप वाल्टर ने उठवा लिया। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। मामले में एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है। कि एक शिकायती आवेदन आया है। जिसकी जाँचकर, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही कि जायेगी।


By - Rakesh Bhoj (Shivpuri MP)
31-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.