Sagar - नवविवाहित महिला का शव लापता होने के 5 दिन बाद डैम के नीचे नदी में मिला
सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को बड़े पुल से छलांग लगाने वाली नवविवाहित महिला सोनम अहिरवार का शव आखिरकार पांचवें दिन बरामद कर लिया गया। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, कठोंदा फाजलपुर निवासी सोनम अहिरवार ने अज्ञात कारणों के चलते बीते शुक्रवार को बड़े पुल से छलांग लगा दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार पांच दिन से नदी में उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पा रही थी।
पांचवें दिन मंगलवार को गुर्जादाहर चकरपुर डैम के आगे नदी में एक शव देखे जाने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राहतगढ़ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान पुल से छलांग लगाने वाली सोनम अहिरवार के रूप में की गई। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और अज्ञात कारणों की जांच कर रही है। परिजनों और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर नवविवाहित सोनम ने क्यों किया। सोनम की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, वहां मातम छा गया। परिवार के लोग सदमे में हैं और पूरे गांव में शोक का माहौल है। नवविवाहित महिला की इस दर्दनाक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि असली वजह सामने आ सके। वहीं, परिजन अब भी सदमे में हैं और गांव में हर आंख नम है।