सागर में पूर्व पार्षद छुटकुल यादव पर दो युवको ने सरेआम टकराव, CCTV में कैद हुई घटना
सागर में एक पूर्व पार्षद के ऊपर दो लोगो ने हमला बोल दिया। ये हमला उस वक़्त किया जब वो अपनी बुलेट से कही जा रहे थे तभी सामने से आ रहे इन दोनों हमलावरों ने ताबड़तोड़ उन पर लाठी डंडे से पीटना शरू कर दिया इसका एक cctv वीडियो भी सामने आया है।
सागर में एक पूर्व पार्षद पर दो लोगों ने हमला कर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब वह अपनी बुलेट से कहीं जा रहे थे। सामने से आए दो युवकों ने उन पर अचानक लाठी-डंडों से वार करना शुरू कर दिया। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरव्याऊ वार्ड निवासी प्रेमनारायण उर्फ छुटकुल यादव, जो इसी वार्ड से पूर्व पार्षद हैं, सुबह करीब 10 बजे अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। तभी रास्ते में सामने से दोपहिया वाहन से आए दो युवकों ने उन पर हमला कर दिया। दोनों के हाथ में डंडे और लाठियां थीं। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवकों ने सीधे पूर्व पार्षद पर वार किया।
छुटकुल यादव ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें ज़मीन पर गिरा दिया और पहले लाठियों से मारपीट करते रहे। इसी दौरान आरोपियों ने पूर्व पार्षद पर धारदार हत्यार से भी वार किया। घटना के दौरान काफी देर तक कोई मदद के लिए नहीं आया, लेकिन गनीमत रही की पास में पुलिस किसी कार्रवाई के लिए पहुंची थी। जैसे ही पुलिसकर्मियों की नजर इस घटना पर पड़ी, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे।
पुलिस को आता देख आरोपी अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा भी किया, लेकिन दोनों फरार होने में सफल रहे। घायल पूर्व पार्षद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। उन्हें सर और हाथ पैर में गंभीर छोटे भी आयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावर युवक पूर्व पार्षद प्रेमनारायण छुटकुल यादव के रिश्तेदार हैं। आरोपी केशव और रोहित के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है खबर लिखे जाने तक आरोपी नहीं पड़के गए थे लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को आरोपियों की लोकेशन की भनक लग गयी है है जल्दी ही वो पुलिस हिरासत में होंगे।