कोचिंग सेंटर बना क्राइम सीन, पढ़ाते समय टीचर पर से बड़ी कहासुनी और फिर |SAGAR TV NEWS|
शहर के शिव शक्ति कॉलोनी स्थित एक कोचिंग सेंटर में सोमवार शाम को एक शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो बुधवार को सामने आया है। दरअसल मध्यप्रदेश के सागर सभाग के टीकमगढ़ जिले में पीड़ित शिक्षक दीपक गिरि (30) ने बताया कि वह गिरि होटल के पीछे विवेक जैन के मकान में संचालित वाटिका कोचिंग में बच्चों को पढ़ाते हैं। कुछ दिन पहले रमन यादव अपने दोस्तों के साथ कोचिंग सेंटर के सामने जन्मदिन मना रहा था, जिसकी वजह से शोरगुल हो रहा था।
दीपक ने बच्चों की पढ़ाई में बाधा ना हो, इसलिए उन्हें शांति बनाए रखने को कहा। लेकिन सोमवार शाम करीब 6:15 बजे, रमन यादव, छत्रसाल यादव, आसिक यादव और प्रासू चतुर्वेदी लाठी, डंडे और लोहे की पाइप लेकर कोचिंग सेंटर में घुस आए। आते ही उन्होंने दीपक को गालियां देना शुरू कर दिया। जब दीपक ने विरोध किया, तो रमन ने उनके सिर पर लोहे की पाइप से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा।
इसके बाद अन्य आरोपियों ने भी मिलकर डंडों से बुरी तरह पीटा। दीपक को सिर, हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। इस दौरान कोचिंग स्टाफ मनोज सिंह और विवेक जैन ने बीच-बचाव कर किसी तरह दीपक को बचाया। कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी के मुताबिक, चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये आरोपी युवक पहले भी कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं से छेड़छाड़ करते थे, जिसे दीपक गिरि ने रोक दिया था। इसी रंजिश में उन्होंने चेहरा ढंककर हमला किया। पुलिस से मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर शिक्षक को न्याय दिलाया जाए।