Sagar - नीचे दुकान में लगी थी आग, ऊपर लपटों में घिरा था परिवार, छुट्टी पर आए सैनिक ने जो किया चारों तरफ हो रही तारीफ
सागर जिले के जरूआखेड़ा में उस समय अपरा तफरी मच गई जब अचानक एक किराना दुकान में भीषण आग लग गई और दुकान के ऊपर बनी मंजिल में एक परिवार फंसा हुआ था वह मदद की गुहार लगाने चिल्ला रहे थे तब सीआरपीएफ का जवान देवदूत बनकर पहुंच सभी को रस्सियों के सहारे नीचे उतरा और जब सभी को सुरक्षित निकालने के बाद वह खुद आग लगे इस मकान से निकलने का प्रयास कर रहा था तब रस्सी टूट गई और वह नीचे गिर गया जिससे घायल हो गया
दरअसल जरुआखेड़ा में मेन रोड पर किराने की दुकान में मंगलवार रात 10 बजे भीषण आग लग गई। किराने की दुकान की दूसरी मंजिल परिवार आग की लपटो फंस गया। तभी छुट्टियों मे अपने घर जरुआखेड़ा आए सीआरपीएफ जवान अरविंद कुमार को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे अपनी जान की परवाह किए बगैर उन्हें बचाने के लिए पहुंच गए थे हालांकि परिवार को शाह कुशल निकालने के बाद खुद घायल हो गए जिसमें उनके कमर और हाथ में चोट आई है
मिली जानकारी के मुताबिक सौरभ अग्रवाल की मेंन रोड पर किराने की दुकान है अज्ञात कारण के चलते उनकी दुकान में आग लग गई,आग लगी देख आसपास के लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, नरयावली और जरुआखेड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने भी आग बुझाने का काफी प्रयास किया तब तक खुरई,सागर और बांदरी से फायर बिग्रेड मौक़े पर पहुंची और 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
इस घटना से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।वहीं दुकान की दूसरी मंजिल पर सौरभ अग्रवाल के चचेरे भाई पवन अग्रवाल परिवार सहित रहते है सीआरपीएफ जवान की बहादुरी से परिवार को सकुशल नीचे उतर गया।