Sagar- विधायक के बंगले में निकला 6 फिट लंबा सांप, स्नैक कैचर ने किया रेस्क्यू
सागर विधायक शैलेंद्र जैन के बंगले में शनिवार को करीब साढ़े 6 फीट लंबा रेड स्नेक पाया गया। बंगले में लगे पौधों के बीच छिपा सांप देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बंगले के कर्मचारियों ने स्नेक कैचर बबलू पवार को सूचना दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। बबलू पवार ने बताया कि सांप रेड स्नेक प्रजाति का था और कुछ देर की मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया।
इसके पहले पास में ही रहने वाले उनके भाई के बगले से भी इस सीजन सांप पकड़े गए है,
उमस ज्यादा होने के कारण सांप बिलों से बाहर निकल रहे हैं। लोगों को घरों के आसपास साफ-सफाई रखनी चाहिए और रात के समय अंधेरे में सावधानी से आवागमन करना चाहिए। उजाले का इस्तेमाल करना भी जरूरी है।