एयरपोर्ट पर बड़ा झटका, बाल-बाल बचे 160 यात्री, लैंडिंग में गड़बड़ी से दहशत, यात्रियों का हंगामा
एयरपोर्ट से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शनिवार दोपहर बैंगलुरू से आए एयर इंडिया एक्सप्रेस के बोइंग विमान की लैंडिंग के दौरान अचानक तेज झटका लग गया। विमान में सवार करीब 160 यात्री कुछ देर के लिए दहशत में आ गए और एयरपोर्ट पर हंगामा कर दिया। शनिवार दोपहर एमपी के ग्वालियर एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बैंगलुरू से आए एयर इंडिया एक्सप्रेस के बोइंग विमान की लैंडिंग के दौरान अचानक जोर का झटका लगा।
विमान रनवे को छूने के बाद दोबारा हवा में उठ गया। करीब दो मिनट तक यात्रियों की सांसें थमी रहीं और फिर पायलट ने विमान को सुरक्षित उतार लिया। इस घटना से घबराए यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया और एयरलाइन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। कई यात्रियों ने कहा कि यह झटका किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता था। उनका आरोप था कि यह तो सीधा-सीधा जान से खिलवाड़ है और प्लेन क्रैश होने से बाल-बाल बचा।
घटना के बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को सामूहिक लिखित शिकायत दी। उनका कहना था कि हादसे की स्थिति में एयरलाइन केवल औपचारिक आरती और आर्थिक मदद कर देती, लेकिन यात्रियों की जिंदगी की कीमत कौन चुकाता? वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस घटना को सामान्य बताया। ग्वालियर एयरपोर्ट डायरेक्टर ए.के. गोस्वामी ने कहा कि लैंडिंग के दौरान कभी-कभी झटका आ सकता है, लेकिन इसे तकनीकी खराबी कहना गलत होगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि विमान पूरी तरह सुरक्षित था और यही विमान मात्र 30 मिनट बाद फिर से बैंगलुरू के लिए रवाना हुआ और सुरक्षित भी पहुंच गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद यात्रियों में आक्रोश बना हुआ है और एयरलाइन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।