बारिश का कहर, गांवों में घुसा पानी, सड़कें बनी तालाब, 20 साल में पहली बार इतनी बारिश
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।सुबह से रुक-रुक कर बरस रही बारिश ने हालात ऐसे बना दिए हैं कि गांव के कई घरों में पानी भर गया है और लोग परेशान हो गए हैं। दरअसल एमपी के खरगोन जिले के भगवानपुरा क्षेत्र के पीपलझोपा गांव में बारिश का सबसे ज्यादा असर सिरवेल मार्ग पर दिखाई दे रहा है।
यहां सड़क पर करीब ढाई फीट पानी भर गया है। हालात ये हैं कि सड़क किनारे खड़े चारपहिया वाहन आधे तक पानी में डूब गए हैं और सड़क पूरी तरह तालाब में बदल चुकी है। लगातार बारिश के कारण क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं। कई गांवों का यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश के चलते कुंदा नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए पहले से अलर्ट जारी कर दिया था, लेकिन हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की बारिश उन्होंने पिछले 20 सालों में नहीं देखी। घरों में पानी घुस रहा है, पुल-पुलियों पर पानी ऊपर से बह रहा है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चिंता सता रही है। पिछले 24 घंटे में 72 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं। पीपलझोपा के ग्रामीण कांतिलाल मालवीय ने बताया कि लगातार बारिश ने जिंदगी मुश्किल बना दी है। खेत डूब गए हैं, सड़कें तालाब में बदल चुकी हैं और लोग घरों में फंसे हुए हैं। इस भारी बारिश ने खरगोन जिले के आदिवासी अंचल में हालात चिंताजनक बना दिए हैं और प्रशासन के लिए भी चुनौती खड़ी कर दी है।