Sagar - पेट्रोल पंपो पर उड़ रही कलेक्टर के आदेश की धज्जियां !, कागजों तक सिमट जागरूकता अभियान
सागर जिले में पेट्रोल पंपों पर कलेक्टर के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, क्योंकि यहां जागरूकता अभियान केवल बैनर पोस्टर तक सिमट कर रह गया है, शहर के पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल के खूब बैनर पोस्टर लगा दिए गए हैं, जिसमें सांप लिखा है कि हाई कोर्ट के निर्देश और कलेक्टर के आदेश पर अब जो भी वाहन चालक हेलमेट नहीं लगाए रखेगा और पेट्रोल लेने आएगा तो उसको पेट्रोल नहीं दिया जाएगा
लेकिन मोतीनगर से मकरोनिया तक, सिविल लाइन से सोमनाथपुरम तक, तिली से तिलकगंज तक, आरटीओ से राधा तिराहे तक और बहेरिया से भगवानगंज तक सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के धड़ल्ले से बेखौफ होकर पेट्रोल दिया जा रहा है, और इन सभी पेट्रोल पंप पर लगाए गए बैनर पोस्टर केवल शोपीस बनकर रह गए हैं,
हालांकि सागर जिले में कलेक्टर के द्वारा अभी ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है लेकिन लोगों को जागरूक करने सभी पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो पेट्रोल के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों को नाश्ते के ऑर्डर देने से फ्री होकर अपने ac वाले चैंबर से बाहर निकाल कर मॉनिटरिंग भी करनी चाहिए ताकि इस तरह कलेक्टर के नाम पर लगाए गए बैनर पोस्टर की लाज बच जाए,
क्योंकि पंप कर्मियों का भी यही मानना है कि जब प्रशासन सख्ती करेगी तब देख लेंगे अभी तो जो चल रहा है वह चलता ही रहेगा