Sagar- नया बाजार में चोरी से व्यापारियों का आक्रोश, सुरक्षा की मांग को लेकर बाजार बंद
सागर शहर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र नया बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों का सब्र तोड़ दिया है। मंगलवार को व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए बाजार बंद रखा और पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं नगर निगम को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।
व्यापारी संघ ने ज्ञापन में कहा कि नया बाजार, कटरा वार्ड सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आता है और नगर निगम का मुख्य मार्केट होने के साथ-साथ शहर का सबसे बड़ा व्यावसायिक स्थल है। यहां के व्यापारी नगर निगम को किराया, शासन-प्रशासन को टैक्स और अन्य शुल्क नियमित रूप से चुकाते हैं। इसके बावजूद रात्रि में लगातार चोरियां हो रही हैं। कई बार पुलिस को जानकारी देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
व्यापारियों ने आशंका जताई कि यदि समय रहते सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई गई तो असामाजिक तत्व बाजार में लोगों की जानमाल के लिए भी खतरा बन सकते हैं। उन्होंने मांग की कि बाजार में रात्रिकालीन सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। इसके लिए नगर निगम किराए के साथ अतिरिक्त सुरक्षा मद से राशि लेकर होमगार्ड या सुरक्षाकर्मी तैनात कर सकता है। साथ ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे बाजार के मुख्य प्रवेश द्वारों पर लगाए जाएं, जिससे अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके।
व्यापारी शिखरचंद जैन ने बताया कि कुछ दिन पहले व्यापारी वर्ग ने खुद एक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा था। चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, लेकिन पुलिस ने उससे न पूछताछ की और न ही चोरी की घटनाओं को लेकर जानकारी जुटाई। ऐसे में व्यापारियों का पुलिस पर भरोसा भी कमजोर होता जा रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि अब समय आ गया है जब प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे, वरना बाजार बंद करने जैसे कदम और भी बड़े स्तर पर उठाए जा सकते हैं।