व्यापारी की गोदाम से 265 बोरी यूरिया बरामद, किसानों को बांटा गया जब्त खाद, प्रशासन ने की कार्रवाही
खेती किसानी के इस अहम मौसम में जब किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं, उसी दौरान तेंदूखेड़ा से बड़ी खबर सामने आई। यहां एक व्यापारी की गोदाम में 265 बोरी यूरिया छुपाकर रखी गई थी। मंगलवार को कृषि विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण में यह जखीरा पकड़ा, जिसके बाद कार्रवाई की गई। इन दिनों एमपी के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में यूरिया व डीएपी की भारी किल्लत है। किसान घंटों लाइन में खड़े होकर भी खाद नहीं पा रहे।
दूसरी ओर मुनाफाखोर व्यापारी गोदामों में खाद जमा कर मनमाने दाम पर बेच रहे हैं। मजबूर किसान ऊंचे दाम चुकाकर खाद खरीदने को विवश हैं। कृषि अधिकारियों ने जब व्यापारी की गोदाम की जांच की तो वहां 265 बोरी यूरिया रखी मिली। अधिकारियों ने कड़ी चेतावनी देते हुए अगले दिन बुधवार को यह खाद किसानों में बांट दिया। लगभग 125 किसानों को यह खाद सरकारी दर पर उपलब्ध कराया गया।
कृषि अधिकारी बी.एम. साहू ने बताया कि किसान पहले से ही खाद की कमी से परेशान हैं। ऐसे में मुनाफाखोरों पर कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं खाद पाकर किसानों ने राहत की सांस ली और कहा कि समय पर खाद मिलना जरूरी है, वरना फसलें खराब हो जाएंगी। अब किसान उम्मीद लगाए बैठे हैं कि विभाग इसी तरह सक्रिय रहे ताकि आगे किसी व्यापारी की हिम्मत न हो कि वह खाद छुपाकर रखे और काला बाजार करे।