प्रेमानंद महाराज के लिए मुस्लिम युवक ने बढ़ाया हाथ, संत को देंगे किडनी, लिखा पत्र
धार्मिक और सामाजिक एकता की मिसाल पेश करने वाली एक अनोखी खबर सामने आई है। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को किडनी डोनेट करने के लिए एमपी के नर्मदापुरम जिले के इटारसी के एक मुस्लिम युवक ने आगे आकर पत्र लिखा है। जानकारी के मुताबिक, इटारसी निवासी आरिफ खान चिश्ती ने प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की इच्छा जताई है। उन्होंने यह प्रस्ताव पत्र के माध्यम से महाराज के ग्रुप को मेल और व्हाट्सएप पर भेजा है।
आरिफ ने लिखा—“महाराज जी, मैं आपके आचरण और व्यवहार से बहुत प्रभावित हूं। आपके वीडियो हमेशा देखता हूं। आप हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं और समाज में प्रेम व शांति का संदेश देते हैं। मीडिया से पता चला कि आपकी दोनों किडनियां फेल हो गई हैं। इस नफरती माहौल में आप जैसे संतों का मानव समाज में रहना बहुत जरूरी है। इसलिए मैं अपनी एक किडनी आपको दान करना चाहता हूं। कृपया मेरे इस छोटे से उपहार को स्वीकार करें।”
प्रेमानंद महाराज राधा रानी के परम भक्त माने जाते हैं। उनके दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचते हैं। कहा जाता है कि परिक्रमा के दौरान जिस जमीन पर उनके कदम पड़ते हैं, श्रद्धालु उस धूल को प्रणाम करते हैं। महाराज इस समय ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज से पीड़ित हैं और उनकी किडनियां फेल हो चुकी हैं। ऐसे कठिन समय में इटारसी के एक मुस्लिम युवक की यह पहल समाज को इंसानियत और भाईचारे का बड़ा संदेश देती है। यह खबर न केवल धार्मिक एकता की मिसाल है बल्कि इंसानियत के रिश्ते को सबसे ऊपर साबित करती है।