कोचिंग से घर जा रही छात्रा के पीछे से अचानक आया युवक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मध्य प्रदेश के गुना से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है जिसने महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ दिनदहाड़े सड़क पर छेड़खानी की घटना दर्ज हुई है। छात्रा कोचिंग से घर लौट रही थी तभी एक युवक ने रास्ते में रोककर उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की। किसी तरह वह खुद को बचाकर वहां से भाग निकली।
पीड़िता, जो एक सरकारी कर्मचारी की बेटी है, अपने माता-पिता के साथ कैंट थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को ढूंढ लिया और उस पर पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी भी नाबालिग है और उसके मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच जारी है। इस घटना के वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया है और महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।