Sagar - देवरी नगर पालिका अध्यक्ष को पद से हटाया, शासन की बड़ी कार्रवाई पर पार्षद क्या बोले सुनिए
सागर जिले के देवरी नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर सनसनीखेज खबर सामने आई है, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन के लिए पद से हटा दिया गया है मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है लंबे समय से नगर पालिका के भाजपा के 12 पार्षदों के द्वारा उनकी लगातार शिकायत की जा रही थी क्षेत्रीय विधायक बृज बिहारी पटेरिया के द्वारा भी विधानसभा में यह मुद्दा उठाया गया था
नेहा अलकेश जैन की कार्यकाल को लेकर पार्षदों में लगातार नाराजगी देखने को मिल रही थी और उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत की थी जांच होने पर चार में से तीन बिंदु सही पाए गए हैं इसी के चलते यह बड़ी कार्रवाई की गई है इसको लेकर जून को वार्ड पार्षद भारतेंदु मोंटू राजपूत, सुभाष बाढ़ के पार्षद संजय चौरसिया ने नेहा अलकेश जैन को पद से हटाने के बाद क्या कहा सुनिए