Sagar : प्रग्नेंट पत्नी को बाइक पर बैठा कर उफनता पुल पार करने वाले पति पर मामला दर्ज
सागर में प्रग्नेंट पत्नी की मौत के लिए पति की लापरवाही को जिम्मेदार मानते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पिछले दिनों एक प्रग्नेंट पत्नी के नदी में बह जाने पर पति के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। मामला सागर जिले के देवरी का है।
पुलिस के मुताबिक, इसी साल 29 जुलाई को नागपंचमी पर पति दशरथ साहू अपनी पांच महीने की गर्भवती पत्नी 28 साल की वंदना साहू और ननद कविता साहू बाइक से रामघाट मंदिर ले गया था। लौटते वक्त बारिश होने लगी। सुखचैन नदी पर बने एक पुल पर पानी का बहाव था इसी बीच इस उफनते रपटे को बाइक से पार करते समय वो फिसल गई और वंदना नदी में गिर गई। तेज बहाव के कारण वंदना बह गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और एसडीईआरएफ ने सर्चिंग शुरू की। बाद में जबलपुर से एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया। दो दिन की तलाश के बाद 31 जुलाई को वंदना का शव पचासिया गाँव के पास मिला। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की और इस मामले की जांच देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने की। जांच के दौरान वंदना के मायके, ससुराल, पड़ोसियों और परिचितों के बयान लिए गए तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
जांच में स्पष्ट हुआ कि दुर्घटना पति दशरथ की लापरवाही से हुई। इसके आधार पर पुलिस ने रविवार को उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। वंदना मूल रूप से सानौधा थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली थी। चार साल पहले उसकी शादी दशरथ से हुई थी। दंपती की आठ महीने की बेटी है। वही ये मामला अपने आप में एक उद्धरण माना जा रहा है