सागर- जरारा रेलवे फाटक के पास ट्रेन से गिरा युवक, 108 एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल
सागर- जरारा रेलवे फाटक के पास ट्रेन से गिरा युवक, 108 एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल
सागर। नरयावली थाना क्षेत्र के बीना–कटनी रेलवे ट्रैक पर स्थित जरारा रेलवे फाटक के पास सोमवार दोपहर एक युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 3 बजे रेलवे ट्रैक पर एक युवक के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई। तत्काल एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची। ईएमटी अफजल शेख और पायलट अरविंद गंधर्व ने मौके पर ही युवक को प्राथमिक उपचार दिया और फिर जिला अस्पताल सागर पहुंचाया।
डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। फिलहाल युवक का इलाज जारी है।