Sagar- प्रेमानंद महाराज की ऐसी दीवानगी, गणेशजी में उकेरा स्वरूप, दर्शनों को लग रही भीड़
22 साल के दीवाने ने बनाई प्रेमानंद जी महाराज की छवि वाली गणेश प्रतिमा
Sagar- प्रेमानंद महाराज की ऐसी दीवानगी, गणेशजी में उकेरा स्वरूप, दर्शनों को लग रही भीड़
गणेश उत्सव को लेकर चारों तरफ धूम मची हुई है हर गली मोहल्ला में हर्ष उल्लास के साथ इस पर्व को मनाया जा रहा है वही अलग-अलग स्वरूप में विराजमान कर भक्तों के द्वारा अपनी अपनी झांकी को आकर्षित बनाया गया है कहानी बप्पा झूले में नजर आ रहे हैं तो कहीं राधा कृष्ण के रूप में ऐसे ही एक श्रद्धालु ने उन्हें प्रेमानंद महाराज से प्रेरित होकर उनके स्वरूप में दिखाने का प्रयास किया है.