Sagar -तीन बत्ती से नमक मंडी तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, ठेला-तराजू जब्त, निगम की सख्त कार्रवाई
सागर से बड़ी खबर सामने आई है। नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री के निर्देश पर मंगलवार 2 सितंबर 2025 को नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई तीन बत्ती से राधा तिराहा और विजय टॉकीज से नमक मंडी तक की गई। इस दौरान सड़क के दोनों ओर बने अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया। वहीं, जहाँ-तहाँ खड़े वाहनों को भी जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए एक सब्जी का ठेला और तीन इलेक्ट्रिक तराजू जब्त कर यातायात थाने में जमा कराए।
नगर निगम और पुलिस टीम का कहना है कि लगातार बढ़ते अतिक्रमण और सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए कमिश्नर के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। टीम ने साफ शब्दों में कहा है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना प्राथमिकता है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटने से फिलहाल राहत मिली है, लेकिन यह कार्रवाई स्थायी होनी चाहिए। वरना कुछ दिनों में फिर से सड़कें घेर ली जाएंगी और आवाजाही में परेशानी बढ़ जाएगी। प्रशासन ने दुकानदारों और वाहन चालकों को चेतावनी दी है कि वे सड़क किनारे कब्जा न करें और वाहन निर्धारित स्थान पर ही खड़े करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।