सागर- गणेश विसर्जन पर भावुक हुई मासूम, बोली – बप्पा को मत ले जाओ |SAGAR TV NEWS|
गणेश उत्सव का समापन हमेशा उत्साह और भावनाओं से भरा होता है। लेकिन मध्यप्रदेश के सागर जिले के देवरी नगर में गणेश विसर्जन के दौरान ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने हर किसी का दिल छू लिया। यहां एक मासूम बच्ची बप्पा से जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पाई और विसर्जन के समय फूट-फूटकर रो पड़ी।
सागर जिले के देवरी नगर के निवासी नितिन ठाकुर के घर गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी। अनंत चतुर्दशी के दिन जब पूरे परिवार ने मिलकर बप्पा को विदा करने की तैयारी की, तभी नितिन ठाकुर की छोटी बेटी भावुक हो गई। वह रोते हुए बार-बार कहने लगी – “बप्पा को मत ले जाओ, घर से नहीं जाने दूंगी।”
बच्ची की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। वह प्रतिमा से लिपटकर फूट-फूटकर रोती रही। इस मासूमियत और भगवान गणेश के प्रति उसके गहरे प्रेम ने वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया।
प्रतिमा विसर्जन के लिए आगे बढ़ी तो बच्ची की जिद और आंसुओं ने माहौल को और भी मार्मिक बना दिया। हर किसी की आंखें नम हो गईं। लोगों ने कहा कि भक्ति का यह रूप विरले ही देखने को मिलता है, जब मासूमियत में इतनी सच्चाई और पवित्रता झलकती है।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में बच्ची बार-बार गणपति से लिपटते हुए दिखाई देती है और विसर्जन को रोकने की कोशिश करती है। लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और उसकी मासूम भक्ति की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएँ देते हुए कई लोगों ने लिखा – “आस्था और लगाव का ऐसा नज़ारा बहुत कम देखने को मिलता है।” इस भावुक घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब भक्ति मासूमियत के साथ मिलती है, तो उसकी पवित्रता और भी बढ़ जाती है।