रील बनाने का जुनून बना मुसीबत, लाश से उठा युवक, सोशल मीडिया के चक्कर में बड़ी बेवकूफी
एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में एक युवक ने ऐसा नाटक किया कि लोगों को लगा मानो पानी में लाश तैर रही हो। मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची, लेकिन जब हकीकत सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। घटना एमपी के ग्वालियर जिले के गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध की है। यहां टिंकू नाम का युवक, जो कि आरोन का रहने वाला है, रील बनाने के लिए पानी में उतर गया। उसने खुद को इस तरह पेश किया मानो वह मृत अवस्था में तैर रहा हो।
आसपास मौजूद लोगों ने जब युवक को देखा तो वे घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही गिरवाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तभी कहानी में ट्विस्ट आया। जैसे ही युवक ने पुलिस को देखा, “लाश” बनकर लेटा टिंकू अचानक उठ खड़ा हुआ और वहां से भागने लगा। यह नजारा देख मौके पर मौजूद लोग और पुलिसकर्मी भी चौंक गए।
पुलिस ने तुरंत युवक का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में टिंकू ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर रील बनाकर वायरल करना चाहता था, इसलिए यह ड्रामा रचा। उसने माना कि उसकी हरकत से लोगों को परेशानी हुई और पुलिस का वक्त भी बर्बाद हुआ। सीएसपी ग्वालियर रॉबिन जैन के अनुसार युवक को सख्त समझाइस दी गई है और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ कानूनन गलत हैं बल्कि लोगों में अनावश्यक भय और अफवाह फैलाती हैं। रील के चक्कर में हुई इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज और उसके खतरनाक नतीजों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।