होटल में पुलिसकर्मियों संग बार बालाओ का ऐसा डांस सामने आया, ASI-आरक्षक निलंबित
बड़ी खबर सामने आई है। यहां मध्यप्रदेश के दतिया जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत पदस्थ दो पुलिसकर्मियों संग महिला डांसर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। मामला गंभीर होने पर एसपी ने दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया है। वायरल वीडियो में एएसआई संजीव गौड़ और आरक्षक राहुल बौद्ध होटल कंफर्ट में आयोजित पार्टी के दौरान दो महिलाओं के साथ फिल्मी गानों पर डांस करते और ऐसी हरकतें करते साफ दिखाई दे रहे हैं।
पुलिसकर्मियों का यह रूप सामने आते ही लोग हैरान रह गए। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो 2 सितंबर का है। आरक्षक राहुल बौद्ध का जन्मदिन था और उसी मौके पर देर रात तक पार्टी चली। इस पार्टी में कथित तौर पर बार डांसर भी बुलाए गए थे। पार्टी के दौरान बने कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंच गए और रविवार देर रात वायरल हो गए।
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया। आम लोगों से लेकर विभाग के अंदर तक सवाल उठने लगे कि जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले वर्दीधारी ही इस तरह की गतिविधियों में शामिल हों, तो अनुशासन और छवि पर इसका क्या असर होगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा ने तत्काल एक्शन लिया।
एएसआई संजीव गौड़ और आरक्षक राहुल बौद्ध को निलंबित कर दिया गया। एसपी ने साफ कहा कि पुलिस वर्दी की गरिमा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच के बाद और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला जांच के दायरे में है, लेकिन वायरल वीडियो ने न सिर्फ दतिया पुलिस बल्कि पूरे विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।