Sagar-लाडली बहनों ने शराब माफिया के खिलाफ खोला मोर्चा घरों से निकला हो रहा मुश्किल
सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। राहतगढ़ के हरबंसपुरा गांव में अवैध शराब और गांजा बिक्री के खिलाफ महिलाओं और लाडली बहनों ने मोर्चा खोल दिया है। गांव की महिलाओं का कहना है कि शराबियों और नशेड़ियों के आतंक से उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। यहां तक कि छात्राओं को स्कूल जाते वक्त अश्लील कमेंट्स और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है।
गांव की महिलाओं ने राहतगढ़ एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदोरिया को लिखित शिकायत सौंपी। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के कुछ युवक खुलेआम शराब और गांजा बेच रहे हैं। वहीं शराब पीने के बाद उत्पात मचाते हैं और यहां तक कि निर्वस्त्र होकर महिलाओं और लड़कियों पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार उन्होंने नरयावली थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस केवल औपचारिकता निभाकर लौट जाती है। कार्रवाई न होने से अवैध कारोबारियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। गांव की सरपंच सहित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से तय किया है कि अब गांव में शराब और गांजा का कारोबार किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। महिलाओं का कहना है कि बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है और परिवार असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं।
महिलाओं की शिकायत सुनने के बाद एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदोरिया ने तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिया और यहां तक कि अपना मोबाइल नंबर भी महिलाओं को नोट कराया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 24 घंटे के भीतर अवैध कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि प्रशासन उनकी पीड़ा को गंभीरता से लेगा और गांव को अवैध शराब और गांजा के आतंक से जल्द निजात दिलाएगा।