कूनो से भटककर गांव के खेतों में घूम रहा चीते, बकरी का कर चुका शिकार ,गांव वालों ने बनाया वीडियो
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। कूनो नेशनल पार्क से भटका एक चीता सबलगढ़ के रामपुरकला थाना क्षेत्र में पहुंच गया है। पिछले तीन दिनों से यह चीता गांवों के खेतों में डेरा जमाए हुए है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सुबह करीब 6 बजे सालई गांव से महज 100 मीटर की दूरी पर खेतों में चीते को देखा गया। ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस दौरान खेतों में काम करने वाले लोग चीते को देखकर सहम गए और तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले गए। ग्रामीणों का कहना है कि यह चीता लगातार इलाके में घूम रहा है। दो दिन पहले इसने जसलामनी गांव में एक बकरी का शिकार किया था। वहीं सोमवार को इसकी लोकेशन टैलरी गांव के पास दर्ज की गई थी। अब तीसरे दिन सुबह यह रामपुरकला थाना क्षेत्र के खेतों में दिखाई दिया।
ग्रामीणों में दहशत का आलम यह है कि लोग खेतों में जाने से भी डर रहे हैं। कई परिवार रात में घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। बच्चों को खेतों और खुले मैदानों में खेलने से मना कर दिया गया है। चीते की लगातार मौजूदगी को देखते हुए कूनो अभ्यारण्य की टीम और मुरैना वन विभाग अलर्ट हो गया है।
टीम आधुनिक उपकरणों से लोकेशन ट्रेस कर रही है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। वन विभाग का कहना है कि जल्द ही चीते को सुरक्षित तरीके से कूनो पार्क में वापस भेजने की कोशिश की जाएगी। इस बीच ग्रामीणों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से खेतों की ओर न जाने की अपील की गई है।