Sagar- किसानों की ट्रैक्टर रैली, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, कृषि मंडी चालू कराने सहित कई मांगें उठीं
सागर जिले की देवरी विधानसभा के केसली में क्षेत्रीय किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर गुरुवार को भव्य ट्रैक्टर रैली निकाली और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। यह रैली रानी दुर्गावती तिराहे से शुरू हुई और मुख्य मार्गों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची। वहां किसानों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार को वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए तत्काल कदम उठाने की मांग की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय किसान संघ ने किया। किसानों का कहना है कि कृषि उपज मंडी केसली लंबे समय से कर्मचारियों की मनमानी के चलते बंद पड़ी है, जिससे किसानों को अपनी उपज की सही डाक और बिक्री में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों ने ज्ञापन में स्पष्ट कहा कि मंडी को तुरंत चालू किया जाए और उपज की डाक व स्व-विक्रय की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा, खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य पर क्रय, अतिवृष्टि से तबाह हुई फसलों का मुआवजा, खाद-बीज की समय पर उपलब्धता, कृषि यंत्रों से जीएसटी हटाने, रासायनिक दवाओं पर न्यूनतम जीएसटी और कृषि ऋण में पारदर्शिता जैसी 31 सूत्रीय मांगें मुख्यमंत्री को और 17 सूत्रीय मांगें प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में दर्ज करवाईं।
ज्ञापन तहसीलदार प्रेमनारायण सिंह को सौंपा गया। इस मौके पर केसली के अलावा जरुआ, कुकवारा, रामखेरी, चिरई, सामनापुर, जमुनिया, पठा, पिपरिया जैसे कई गांवों से किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों के साथ शामिल हुए। रैली में किसान संघ के संभाग उपाध्यक्ष मेहरवान सिंह, जिला अध्यक्ष रघुराज सिंह तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कुकवारा, अशोक सिंह, रामजी सिंह चिरई, सचेद्र सिंह, करण सिंह, देवेंद्र, सुरेंद्र, राजकुमार, केव सिंह, शिवराज सिंह बेरखेरी और मनीष सिंह सहित दर्जनों किसान नेताओं ने भाग लिया। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।