सागर- रतौना तालाब से लापता युवक का शव बरामद, SDERF ने निकाला बाहर, मोतीनगर पुलिस जांच में जुटी
सागर शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब रतौना तालाब से एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान रतौना निवासी शरद चढार (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो शुक्रवार से घर से लापता था। परिजन रातभर उसकी तलाश करते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
शनिवार सुबह लगभग 10 बजे ग्रामीणों ने तालाब में शव दिखाई देने की सूचना दी। पानी अधिक होने के कारण शव निकालना मुश्किल था, जिसके चलते एसडीईआरएफ टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची मोतीनगर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि मृतक कल से लापता था और आज उसका शव तालाब से बरामद किया गया। परिजनों के मुताबिक शरद मानसिक रूप से कमजोर था। प्रथम दृष्टया यह मामला तालाब में गिरने से मौत का लग रहा है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक अक्सर अकेले ही इधर-उधर घूमता था। परिजनों ने भी पुष्टि की कि शरद मानसिक रूप से अस्वस्थ था।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है ताकि मौत के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। इस घटना से गांव में माहौल गमगीन हो गया। परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में तालाब किनारे जुटे रहे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की बारीकी से जांच कराई जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।