Sagar- बीना में खाद वितरण पर किसानों का प्रदर्शन, दो दिन के लिए बंद हुई दुकान
सागर जिले की बीना में खाद वितरण को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। किसानों का आरोप है कि उनके हिस्से की खाद को लाभ कमाने के लिए बाहर भेजा गया। गुस्साए किसानों ने न केवल दुकानदार के खिलाफ प्रदर्शन किया, बल्कि दुकान को बंद कराने की मांग पर अड़े रहे।
मामला स्टेशन रोड स्थित सुनील ट्रेडर्स का है। किसानों का कहना है कि बीना के किसानों के लिए यहां पर 81 टन खाद का आवंटन हुआ था। लेकिन दुकानदार ने मुनाफा कमाने की नीयत से यह खाद अन्य जगहों पर भेज दी। डीएपी खाद के लिए परेशान किसान जब खाली हाथ लौटे, तो गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में किसान दुकान के सामने जमा हो गए और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने दुकानदार का लाइसेंस निरस्त करने, दुकान सील करने और पूरे मामले की जांच की मांग की। सूचना मिलने पर तहसीलदार अंबर पंथी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान दुकानदार को भी बुलाया गया। दुकानदार का कहना था कि उसका लाइसेंस जिले स्तर का है और उसे कई जगहों पर खाद भेजनी पड़ती है।
लेकिन किसान उसकी दलीलों को मानने को तैयार नहीं हुए। मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। आखिरकार तहसीलदार ने तत्काल दुकान को बंद कराने का आदेश दिया। हालांकि, किसान सील की मांग पर अड़े रहे। बातचीत के बाद समाधान निकला कि दुकानदार को सजा के तौर पर दो दिन तक दुकान बंद रखनी होगी। साथ ही यह तय हुआ कि आगे जब भी खाद आएगी, उसे प्राथमिकता से बीना के स्थानीय किसानों को ही दिया जाएगा।
बीना में खाद वितरण को लेकर किसानों के गुस्से ने प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया है। प्रदर्शन के बाद दो दिन तक दुकान बंद रखने का फैसला लिया गया है। अब देखना होगा कि आगे किसानों को राहत मिलती है या फिर विवाद और गहराता है।